For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गृह मंत्रालय ने चेताया, त्योहाराें में न उमड़े भीड़

11:47 AM Aug 29, 2021 IST
गृह मंत्रालय ने चेताया  त्योहाराें में न उमड़े भीड़
Advertisement

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (एजेंसी)

देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 46,759 नये मामले सामने आये। उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,59,775 हो गयी। इस दौरान 509 संक्रमिताें की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,37,370 हो गयी। मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को देश में 17,61,110 टेस्ट किए गये, दैनिक संक्रमण दर 2.66 फीसदी दर्ज की गयी। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि आगामी त्योहारी मौसम के दौरान कोई बड़ी भीड़ एकत्र न हो और कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सक्रियता से कदम उठाए जाएं। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों को 30 सितंबर तक बढ़ाते हुए कहा कि कुछ जिलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या और उच्च संक्रमण दर चिंता का विषय बनी हुई है। उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा, ‘संभावित वृद्धि की चेतावनी के संकेतों को जल्दी पहचानना और प्रसार रोकने के लिए उचित उपाय करना महत्वपूर्ण है।’ गृह सचिव ने उन्हें कहा कि आगामी त्योहारों के सीजन में भीड़ से बचने के लिए उपयुक्त उपाय करें और जरूरी हो तो स्थानीय प्रतिबंध लागू करें। दिवाली और छठ समेत कई बड़े त्योहार आने वाले महीनों में मनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महामारी से निपटने के लिए नियमित रूप से कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन आवश्यक है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×