For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गृह मंत्री का बयान हताशा और हार मान लेने का संकेत : आफताब अहमद

09:37 AM Jul 18, 2024 IST
गृह मंत्री का बयान हताशा और हार मान लेने का संकेत   आफताब अहमद
गृह मंत्री का बयान हताशा और हार मान लेने का संकेत : आफताब अहमद
Advertisement

गुरुग्राम, 17 जुलाई (हप्र)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा दौरे के दौरान महेंद्रगढ़ में एक जनसभा के दौरान हरियाणा में मुस्लिमों के आरक्षण विरोधी बयान पर विधानसभा में कांग्रेस के उप नेता चौ. आफताब अहमद ने कहा कि गृह मंत्री बताए कि दस साल में उन्होंने हरियाणा के लोगों के उत्थान के लिए क्या काम किए।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि गृह मंत्री का बयान निराशाजनक और उनकी हताशा का प्रतीक है। दरअसल भाजपा के पास दस साल के राज की कोई भी उपलब्धियां नहीं हैं जिसे लेकर वो जनता के बीच जा सकें। लेकिन उन्हें अयोध्या और बद्रीनाथ की हार से सबक लेकर मान लेना चाहिए कि देश ने धर्म और नफरत की राजनीति को नकार कर, मोहब्बत, लोकतंत्र और संविधान की मज़बूती की बात को तरजीह दी है। 400 पार के नारे के बावजूद भाजपा को केंद्र में बहुमत नहीं मिला और जोड़-तोड़ कर सरकार बनानी पड़ी। गृह मंत्री अमित शाह बताएं कि लगभग साढ़े नौ साल के राज के बाद मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×