For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल की घोषणा करें गृह मंत्री : बजरंग गर्ग

07:47 AM Mar 29, 2025 IST
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल की घोषणा करें गृह मंत्री   बजरंग गर्ग
हिसार में शुक्रवार को मंदिर में पूजा अर्चना करते बजरंग गर्ग। -हप्र
Advertisement

हिसार, 28 मार्च (हप्र)
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की आवश्यक मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा के विकास बाबत किया गया। बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा के बाद कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 31 मार्च को आ रहे हैं। अमित शाह को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की घोषणा करनी चाहिए। केंद्र सरकार को अग्रोहा को पर्यटन स्थल बनाना चाहिए। सरकार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर बनाना चाहिए। गर्ग ने कहा कि बड़े अफसोस से कहना पड़ता है कि अग्रोहा धर्मनगरी महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी में सरकार की तरफ से कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं है। सरकार ने अग्रोहा को तहसील बनाने की घोषणा करने के बावजूद अभी तक तहसील नहीं बनी है। अग्रोहा में बरसाती नालें, सीवरेज लाइन तक नहीं है। अग्रोहा में आज तक सरकार बस अड्डा तक चालू नहीं कर पाई है। इस अवसर पर एनके गोयल, ऋषिराज गर्ग, अनिल सिंगला, सत्यपाल अग्रवाल, चूड़ियां राम गोयल, अनंत अग्रवाल, महेश अग्रवाल, ईश्वर सेठ, पवन गर्ग, सुरेंद्र बागड़ी, राजेंद्र बंसल, आनंद गोयल, पवन गोयल, निरंजन गोयल, संदीप ने अपने विचार रखें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement