Home Minister सीमा सुरक्षा के लिए बृहद ड्रोन रोधी इकाई बनाएगा भारत : शाह
जोधपुर, 8 दिसंबर (एजेंसी)
Home Minister केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सीमा सुरक्षा के लिए भारत द्वारा जल्द ही एक बृहद ड्रोन रोधी इकाई बनाने की घोषणा की। जोधपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 60वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में शाह ने कहा कि आने वाले समय में ड्रोन के खतरे का स्तर बढ़ने की संभावना है, और इससे निपटने के लिए यह इकाई बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ड्रोन रोधी गन-माउंटेड लेजर सिस्टम के परिणाम प्रभावशाली रहे हैं, जिससे पंजाब में ड्रोन को निष्क्रिय करने की क्षमता 3% से बढ़कर 55% हो गई है।
अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान से सटी सीमा पर ड्रोन का खतरा बढ़ा है, इस साल 260 से अधिक ड्रोन गिराए गए या बरामद किए गए हैं, जो पिछले साल के 110 ड्रोन से कहीं अधिक हैं। इन ड्रोन का उपयोग मुख्यतः हथियार और मादक पदार्थ तस्करी के लिए किया जा रहा है।
Home Minister शाह ने यह भी बताया कि भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली (सीआईबीएमएस) पर काम चल रहा है। इसके तहत असम के धुबरी में नदी सीमा पर प्रभावी परिणाम देखे जा रहे हैं।
सीमा सुरक्षा के लिए मोदी सरकार द्वारा 48,000 करोड़ रुपये की निधि आवंटित की गई है, जिसके तहत बाड़ लगाने, बुनियादी ढांचे और सड़क निर्माण पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा, 13,226 नए प्रशिक्षित जवानों को तैनात किया गया है और 12,000 जवानों को अगले महीने सीमा पर तैनात किया जाएगा।