हिमाचल में 10 साल बाद होगी होमगार्ड की भर्ती
08:57 AM Jun 25, 2025 IST
शिमला, 24 जून (हप्र)
हिमाचल प्रदेश सरकार होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में 700 होमगार्ड की भर्ती करेगी। हाल ही में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में इन पदों को भरने की मंजूरी दी है और वर्ष 2015 के बाद पहली बार होमगार्ड की भर्ती की जा रही है। एक प्रवक्ता ने मंगलवार को शिमला में कहा कि भर्ती में लंबे समय से रुकावट के कारण न केवल होमगार्ड कर्मियों की भारी कमी हुई है, बल्कि होमगार्ड की तैनाती के अनुरोध को विभाग मांग अनुरूप पूरा नहीं की पा रहा है।
प्रवक्ता नेे कहा कि सरकार का यह कदम राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने में मददगार साबित होगा। प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों की कुल संख्या 8000 है। होमगार्ड की कमी के कारण विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों आदि से प्राप्त हो रही उनकी तैनाती की मांग को विभाग पूरा नहीं कर पा रहा था।
Advertisement
Advertisement