Home Coming 2024 : यादों की गलियों से गुजरा ‘होम कमिंग: 2024’, बिक्रम कॉलेज के पूर्व छात्रों ने लिखा नया अध्याय
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 15 दिसंबर
पटियाला के बिक्रम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आज का दिन भावनाओं, खुशियों और पुरानी यादों का संगम बन गया। कॉलेज के बिक्रम एलुमनी ग्लोबल एसोसिएशन (BAGA) द्वारा आयोजित भव्य एलुमनी मीट ‘होम कमिंग: 2024’ में देश-विदेश से आए पूर्व छात्रों ने अपने पुराने दिनों को जीया और अपने अटूट रिश्ते को नए सिरे से जीवंत किया।
स्मृतियों का पुनर्निर्माण, भविष्य की प्रेरणा
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जो न केवल पुराने रिश्तों को रोशन करने का प्रतीक बना, बल्कि कॉलेज और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक कदम भी था। कॉलेज की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) कुसुम लता ने भावुक शब्दों में सभी का स्वागत करते हुए कहा, "यह आयोजन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारे पूर्व छात्रों के साथ साझा किए गए सफर का उत्सव है।"
विशेष धन्यवाद ज्ञापन SUNRAY ग्रुप ऑफ होटल्स, ओंटारियो के अध्यक्ष और सीईओ श्री रतन लाल गुप्ता को दिया गया, जिन्होंने कॉलेज के विकास के लिए खुले जिम, नई कैंटीन और एसी जैसी सुविधाओं का योगदान दिया। गुप्ता ने वीडियो संदेश के जरिए कॉलेज की प्रगति पर गर्व जताते हुए कहा, 'बिक्रम कॉलेज ने मेरे सपनों को पंख दिए और अब यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं कॉलेज के सपनों को साकार करने में मदद करूं।'
प्रेरणादायक किस्से और पुरानी यादें
कार्यक्रम के दौरान रिटायर्ड एडीजीपी मोहिंदर सिंह मन्न ने कॉलेज की उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसे वाणिज्य शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल बताया। वहीं, पूर्व छात्रों ने अपने संघर्ष और सफलता की कहानियों को साझा कर वर्तमान छात्रों को प्रेरित किया। डॉ. वनीता रानी को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
मुस्कान, ठहाके और ताजा हुई यादें
कॉलेज परिसर के सेल्फी कॉर्नर और पुरानी कक्षाओं ने एक बार फिर ठहाकों और मुस्कुराहटों की गूंज सुनी। हर कोने में यादें ताजा होती दिखीं। इस अवसर पर ‘Bikram Magazine: 2023-24’ का विमोचन किया गया, जो कॉलेज की उपलब्धियों और पूर्व छात्रों के योगदान को दर्शाता है।
आभार और नए सपनों की ओर कदम
कार्यक्रम के अंत में महासचिव डॉ. रेखा रानी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘होम कमिंग: 2024’ न केवल हमारे अतीत का उत्सव है, बल्कि हमारे भविष्य की ओर बढ़ने का संकल्प भी है।