Hollywood News : हॉलीवुड का नया ड्रामा... कॉस्टनर पर लगा स्टंट धोखाधड़ी का आरोप, स्टंटमैन ने ठोका केस
लॉस एंजिलिस (अमेरिका), 29 मई (एपी)
Hollywood News : अमेरिकी अभिनेता एवं निर्माता केविन कॉस्टनर के खिलाफ एक स्टंट कलाकार ने मुकदमा दायर किया है। आरोप लगाया है कि कॉस्टनर ने अपनी फिल्म ‘होराइजन: एन अमेरिकन सागा: चैप्टर 2' की शूटिंग के दौरान बिना कोई उचित सावधानी बरते, सहमति या प्रोटोकॉल के उन्हें एक अलिखित बलात्कार दृश्य का हिस्सा बनाया।
डेविन लाबेला ने मंगलवार को ‘लॉस एंजिलिस सुपीरियर कोर्ट' में मुकदमा दायर किया। इसमें ‘वेस्टर्न्स' की ‘होराइजन' श्रृंखला के निर्देशक, अभिनेता और सहलेखक कॉस्टनर और इसकी प्रोडक्शन कंपनियों को प्रतिवादी के रूप में नामित किया गया है। मुकदमे में कहा गया है, ‘‘लाबेला से अचानक इसे करने के लिए कहा गया जिसका उन पर गहरा असर हुआ है।
इसने न केवल लाबेला के वर्षों के करियर को उलटकर रख दिया, बल्कि इससे उन्हें जबरदस्त आघात भी पहुंचा है। कॉस्टनर के वकील ने कहा कि मुकदमे में कोई दम नहीं है। लाबेला के दावे तथ्यों और उनके व्यवहार दोनों में विरोधाभास है। पूर्व जिमनास्ट 34 वर्षीय लाबेला 2020 से हॉलीवुड स्टंट कलाकार के रूप में काम कर रही हैं, जिसमें ‘बार्बी' और ‘येलोजैकेट' जैसी फिल्में शामिल हैं।
लाबेला के मुकदमे में कहा गया है कि उन्होंने ‘होराइजन' की मुख्य अभिनेत्री एला हंट की ‘स्टंट डबल' के रूप में काम किया था। फिल्म की शूटिंग में यौन हिंसा के कई दृश्य शामिल थे। शूटिंग मई 2023 में हुई थी। ज्यादातर दृश्यों की शूटिंग लाबेला ने की थी। इन दृश्यों की शूटिंग के लिए प्रोटोकॉल का पालन किया गया, जिसमें बैठकें, रिहर्सल, एक ‘अंतरंग समन्वयक' की मौजूदगी और फिल्म यूनिट के सदस्यों की न्यूनतम उपस्थिति शामिल थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि अगले दिन उन्हें एक अलिखित दृश्य को करने के लिए कहा गया जिसके लिए कोई सावधानी नहीं बरती गई थी और न ही इसके लिए रिहर्सल किया गया था। मुकदमे में आरोप लगाया गया कि फिल्म के इस दृश्य को फिल्माने के लिए सुरक्षा नियमों की अनदेखी की गई।