मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Hollywood News : सिनेमा के जंगल की शेरनी; अदाकारी की रानी बनीं एम्मा, प्रतिष्ठित लेपर्ड क्लब सम्मान से किया जाएगा सम्मानित

11:10 PM Jun 03, 2025 IST

लॉस एंजिलिस, 3 जून (भाषा)

Advertisement

हॉलीवुड अभिनेत्री एम्मा थॉम्पसन को 2025 लोकार्नो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘लेपर्ड क्लब अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा। फिल्म जगत में अपने काम के माध्यम से सभी के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने वाले सफल कलाकार को यह सम्मान दिया जाता है।

महोत्सव की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि अपनी अदाकारी और पटकथा लेखन दोनों के लिए दो बार ऑस्कर से सम्मानित होने वाली एकमात्र हस्ती थॉम्पसन को चार दशकों तक मंच और पर्दे पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए ये पुरस्कार दिया जा रहा है। पिछले साल यह पुरस्कार आइरीन जैकब को दिया गया था।

Advertisement

इस बार 78 वां लोकार्नो फिल्म महोत्सव छह अगस्त से 16 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले, यह पुरस्कार फे डनावे, मिया फारो, एंडी गार्सिया, स्टेफानिया सैंड्रेली, एड्रियन ब्रॉडी, मेग रयान, हिलेरी स्वैंक, कासिया स्मुटनियाक और डेज़ी एडगर-जोन्स को मिल चुका है। गौरतलब है कि एम्मा थॉम्पसन का फिल्मी करियर चार दशकों से अधिक पुराना है, जिसमें उन्होंने अभिनय और लेखन दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता दिखाई है।

उन्हें दो अकादमी पुरस्कार, तीन BAFTA पुरस्कार, दो गोल्डन ग्लोब पुरस्कार और एक प्राइमटाइम एम्मी पुरस्कार प्राप्त हैं। 1992 में 'हाउर्ड्स एंड' में मुख्य अभिनेत्री के रूप में और 1995 में 'सेंस एंड सेंसिबिलिटी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अनुकूलित पटकथा के लिए उन्हें ऑस्कर मिला। वह एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्होंने अभिनय और लेखन दोनों श्रेणियों में ऑस्कर जीते हैं।

Advertisement
Tags :
2025 Locarno International Film FestivalDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEmma ThompsonHindi NewsHollywoodHollywood actressHollywood Khabarhollywood newslatest newsLeopard Club AwardLos Angelesदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार