For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

International Yoga Day : योग दिवस पर काम नहीं, योगा जरूरी... यूपी ऑफिसों में छुट्टी की घोषणा

11:10 PM Jun 19, 2025 IST
international yoga day   योग दिवस पर काम नहीं  योगा जरूरी    यूपी ऑफिसों में छुट्टी की घोषणा
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

लखनऊ, 18 जून (भाषा)
International Yoga Day : देश-विदेश में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने से पहले, उत्तर प्रदेश सरकार ने रोजमर्रा के शासन एवं कार्यालयों के परिवेश में योग को शामिल करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस उद्देश्य के लिए ‘वाई-ब्रेक' (योग के लिए अवकाश) प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा।

Advertisement

राज्य सरकार द्वारा बुधवार को यहां जारी एक बयान के मुताबिक केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा सुझाए गए ‘वाई-ब्रेक' प्रोटोकॉल को अब उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में लागू किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ‘वाई-ब्रेक' यानी ‘योग अवकाश' को सरकारी कर्मचारियों की दिनचर्या में शामिल करने की योजना बनाई गई है।

‘वाई-ब्रेक' एक संक्षिप्त योग अभ्यास है, जिसे खासतौर पर दफ्तरों और कार्यस्थलों पर काम करने वालों के लिए तैयार किया गया है। इसकी अवधि 5 से 10 मिनट की होती है और इसमें गर्दन, कमर, पीठ से जुड़ी हल्की योग क्रियाएं, गहरी श्वास और ध्यान जैसे अभ्यास शामिल हैं। इसका उद्देश्य काम के बीच मानसिक थकान को दूर करना, शरीर में खिंचाव और स्फूर्ति लाना, मन को पुनः केंद्रित और ऊर्जावान बनाना है। योग के प्रचार-प्रसार के लिए केंद्र सरकार के डिजिटल संसाधनों जैसे ‘नमस्ते योग ऐप', ‘वाई-ब्रेक ऐप', योग कैलेंडर, योग शब्दकोश का उपयोग किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

इनका व्यापक इस्तेमाल सुनिश्चित करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि केवल सरकारी दफ्तर ही नहीं, बल्कि सामुदायिक स्तर पर भी योग संस्कृति विकसित हो। इसके लिए गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से योग विशेषज्ञों को जोड़ा जाएगा व योग कार्यशाला तथा ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस पहल में ‘रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस' (आरडब्ल्यूए) की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे योग केवल अधिकारियों और कर्मचारियों तक सीमित न रह जाए बल्कि आमजन के जीवन का भी हिस्सा बने।

Advertisement
Tags :
Advertisement