बहादुरगढ़, 12 मार्च (निस)हरदयाल पब्लिक स्कूल में इटली से आए संगीतकार फ्रेंको रिडिकिया के साथ अध्यापकों ने होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी। समारोह में फ्रेंको रिडिकिया को भारतीय संस्कृति में होली की झलक दिखाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीकृष्ण-राधा भजन से हुई। राहुल यादव ने फ्रेंको रिडिकिया को होली से जुड़ी पौराणिक कथा के विषय में बताया। विद्यालय में नृत्य-कला व गायन समारोह के द्वारा वृंदावन की फूलों व रंगों की होली खेली गई। कार्यक्रम में मनमोहक व मंत्रमुग्ध करने वाली सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत की गई। राहुल यादव, सुनील कुमार, दुष्यंत यादव, श्रुति यादव और सुश्री हंसिका ने इस पर्व को प्रेम, सौहार्द और उल्लास का प्रतीक बताया। संगीतकार फ्रेंको रिडिकिया ने कार्यक्रम की सराहना की और भारतीय संस्कृति की इस विविधता को देखकर वह मंत्र मुग्ध हो गए। उन्होंने भारतीय त्यौहारों, नृत्य, संगीत व प्रत्येक कार्यक्रम को देखकर कहा कि भारतीय संस्कृति और विदेशी संस्कृति में यह तालमेल व विश्व में शांति बनाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का होना बेहद जरूरी है।