For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सुजानपुर टीहरा में होली उत्सव शुरू

07:37 AM Mar 13, 2025 IST
सुजानपुर टीहरा में होली उत्सव शुरू
सुजानपुर में बुधवार को विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू। -हप्र
Advertisement

हमीरपुर, 12 मार्च (निस)
ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर टीहरा का चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव बुधवार को पारंपरिक भव्य शोभायात्र एवं पूजा-अर्चना के साथ आरंभ हो गया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भव्य शोभायात्र में भाग लिया और उसके बाद ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ उत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने चौगान मैदान में विभिन्न विभागों, संस्थाओं और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का उद्घाटन भी किया।
इस अवसर पर लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्व का विषय है कि महाराजा संसार चंद के समय से चला आ रहा राष्ट्रीय होली मेला आज भी उसी उल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। इसके लिए तमाम आयोजकों जिला प्रशासन स्थानीय लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं हैं। उन्होंने कहा कि रंगों का यह पर्व सब के जीवन में खुशियां और उमंग लेकर आए यही मेरी मंगल कामना है। मुख्य अतिथि ने बस स्टैंड पर लगाई गई प्राचीन झांकियां में पहुंचकर पूजा-अर्चना में भाग लिया। इससे पहले, सुजानपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का राष्ट्र स्तरीय होली आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह, एसडीएम एवं मेला अधिकारी संजीत सिंह, मेला पुलिस अधिकारी एएसपी राजेश कुमार और अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया तथा शाल टोपी एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया।

Advertisement

44 करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 43.64 करोड़ रुपये की लागत की 10 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए। उन्होंने करोट में 20.18 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने करोट ग्राम पंचायत में 1.42 करोड़ की लागत से निर्मित सलघूण-घट्टा उठाऊ जल आपूर्ति योजना, 86 लाख की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेडा के अतिरिक्त भवन एवं पुस्तकालय, 1.78 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सुजानपुर टिहरा में चिकित्सकों के लिए आवास, 1.42 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सुजानपुर में पैरा-मेडिकल स्टाफ के लिए सरकारी आवास तथा 1.25 करोड़ की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंच में विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने 5.45 करोड़ की लागत से वार्ड नंबर-4 डोली में सुजानपुर बस अड्डा, 8.37 करोड़ की लागत से ग्राम पंचायत भेरडज्ञ में बक्कर खड्ड से थलाम्बर गांव तक सम्पर्क मार्ग, 24 लाख की लागत से तहसील सुजानपुर के चबूतरा में विभिन्न गांवों के लिए उठाऊ जल आपूर्ति योजना तथा 2.67 करोड़ रुपये की लागत से नियुड से टिक्करी वाया धारली संपर्क मार्ग के शिलान्यास किए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement