मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समाजसेवा को पहचानने का अवसर है होली उत्सव : जेसी कपिल

08:23 AM Mar 11, 2025 IST
भिवानी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जेसीआई भिवानी के सदस्य। -हप्र

भिवानी, 10 मार्च (हप्र)
जेसीआई भिवानी स्टार द्वारा स्थानीय अनुराग बैंक्वेंट हॉल में होली उत्सव एवं अवॉर्ड नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों एवं शहरवासियों ने हिस्सा लिया। जेसीआई भिवानी स्टार के मीडिया प्रभारी जेसी कपिल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक होली मिलन से हुई। इसमें सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। नृत्य, संगीत और हास्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पिछले वर्ष के प्रतिभावान सदस्यों को पूर्व प्रधान जेसी भारत गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर जेसीआई भिवानी स्टार के प्रधान जेसी संदीप अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल होली के रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि हमारे सदस्यों की कड़ी मेहनत और समाज सेवा को पहचानने का भी अवसर है। इस अवसर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी विकास गर्ग, जेसी रविंद्र भांबा, जेसी मनोज सैनी, जेसी रिंकी बंसल, पैटर्न जेसी गोपाल अग्रवाल, आईपीपी जेसी भारत गुप्ता, प्रधान जेसी संदीप अग्रवाल, जनरल सैकेटरी जेसी श्याम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जेसी प्रवीण अग्रवाल, जेसीआरटी चेयरपर्सन जेसी कल्पना गोयल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement