वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ मनाई होली
अम्बाला शहर, 22 मार्च (हप्र)
मेयर शक्तिरानी शर्मा ने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ किए गए वादे को पूरा किया और सभी को सुभाष पार्क की सैर करवाई। इस दौरान मेयर शक्तिरानी शर्मा बस के माध्यम से सभी बुजुर्गों को लेकर सुभाष पार्क पहुंचीं और रंगारंग कार्यक्रम के साथ बुजुर्गों के साथ मिलकर होली का त्योहार मनाया।
मेयर शक्तिरानी शर्मा ने बुजुर्गों को तिलक करते हुए होली की बधाई दी तो वहीं बुजुर्गों ने भी भजन, संगीत और अपनी कला दिखाते हुए खूब मस्ती की। इस दौरान बुजुर्गों ने कई गेम खेलीं और विजेताओं को शक्तिरानी शर्मा की तरफ से गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। पार्क में करीब 2 घंटे बिताने के बाद मेयर ने एक निजी रेस्टोरेंट में सभी को लंच करवाया। इतना ही नहीं मेयर ने उन सभी बुजुर्गों को सहारा दिया जोकि ठीक से चल नहीं पा रहे थे और लंच के समय भी बुजुर्गों की सेवा करती नजर आईं।
मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि वे कई बार वृद्धाश्रम में जाकर कार्यक्रम कर चुकी हैं। इससे पहले जब वह वृद्धाश्रम गई थीं तो उस समय बुजुर्गों से वादा किया था कि उन्हें पिकनिक पर लेकर जाएंगी। जिसके बाद होली का त्योहार आया और वे बुजुर्गों को सुभाष पार्क में घुमाने लेकर आई हैं। शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि बुजुर्गों के साथ समय बिताकर अच्छा लगा और वे भी बहुत खुश नजर आए। दिल चाहता है कि बार बार मुलाकात करती रहूं और उनके साथ समय बिताती रहूं। एक सवाल का जवाब देते हुए शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि अपनों से दूर होने का दुख सभी के चेहरे पर दिखाई दे रहा था। इस अवसर पर पार्षद राजेंद्र कौर, बृजलाल सिंगला, सेक्टर 10 प्रधान कमल सिंगला, नीना शर्मा, रंजू अग्रवाल, रविंद्र सौंडा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।