For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Holi 2025 : काशी में जलती चिताओं के बीच श्रद्धालुओं और नागा साधुओं ने खेली होली, नर मुंडों की माला डाल किया तांडव

07:26 PM Mar 11, 2025 IST
holi 2025   काशी में जलती चिताओं के बीच श्रद्धालुओं और नागा साधुओं ने खेली होली  नर मुंडों की माला डाल किया तांडव
Advertisement

वाराणसी (उप्र), 11 मार्च (भाषा)

Advertisement

काशी के मणिकर्णिका घाट पर मंगलवार को श्रद्धालुओं और नागा साधुओं ने जलती चिताओं के बीच ‘चिता भस्म' की होली खेलने की अनूठी परंपरा मनाई। महाश्मशान में चिता भस्म की होली के व्यवस्थापक गुलशन कपूर ने बताया कि इस दौरान नागा साधुओं ने त्रिशूल और तलवार लिए नृत्य किया और एक नागा साधु ने गले में नर मुंडों की माला डालकर तांडव किया।

एक घंटे चिता भस्म की होली खेली गई
चिता भस्म की राख और गुलाल से सभी सराबोर रहे। काफी संख्या में विदेशी पर्यटकों ने भी इस अनोखी होली को देखा। काशी के मणिकर्णिका घाट पर मंगलवार को जलती चिताओं के बीच लगभग एक घंटे चिता भस्म की होली खेली गई। हालांकि, इस बार काशी विद्वत परिषद सहित कुछ अन्य संगठन महाश्मशान की होली को शास्त्र विरुद्ध बता कर इसका विरोध कर रहे थे।

Advertisement

काशी विद्वत परिषद के महामंत्री रामनारायण द्विवेदी ने कहा कि हमारे शास्त्रों में गृहस्थों द्वारा महाश्मशान की होली खेलने का कोई प्रमाण नहीं है। लोग भ्रमित होकर इस परंपरा से जुड़ रहे हैं जो कि शास्त्र विरुद्ध है। कुछ लोग अपने फायदे के लिए इस शास्त्र विरुद्ध आयोजन को परंपरा का नाम दे रहे हैं। गुलशन कपूर ने बताया कि रंगभरी एकादशी के दूसरे दिन मंगलवार को अपराह्न में बाबा महाश्मशान नाथ की भव्य आरती के बाद 12 से एक बजे के बीच चिता भस्म की होली खेली गई।

पिछले 24 वर्षों से यह परंपरा निभाई जा रही है और महाश्मशान की होली की तैयारी छह माह पहले से शुरू हो जाती है। प्रतिदिन श्मशान से दो से तीन बोरी चिता राख उठाई जाती है। इस बार महाश्मशान नाथ मंदिर समिति ने भारी भीड़ और हुड़दंग के कारण महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए उनको महाश्मशान के होली उत्सव में न आने का अनुरोध किया था।

काशी में मान्यता है कि रंगभरी एकादशी के दिन बाबा विश्वनाथ माता पार्वती का गौना (विदाई) कराकर अपने धाम काशी लाते हैं जिसे उत्सव के रूप में काशीवाशी मनाते है। इस पारंपरिक उत्सव को काशी के मणिकर्णिका घाट पर जलती चिताओं के बीच मनाया जाता हैं जिसे देखने दुनिया भर से लोग काशी आते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement