For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मूलभूत सुविधाओं से वंचित होडल अनाज मंडी

11:03 AM Apr 03, 2024 IST
मूलभूत सुविधाओं से वंचित होडल अनाज मंडी
होडल अनाज मंडी में लगा गेहूं का ढेर। -निस
Advertisement

होडल, 2 अप्रैल (निस)
अनाज मंडी होडल में गेहूं, सरसों फसल की मार्केट फीस के रूप में करोड़ों रुपये देने के बाद भी किसानों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में मार्केट कमेटी पूरी तरह से विफल है। अनाज मंडी में अब तक कुल 3668 क्विंटल गेहूं की फसल की आवक हो चुकी है। मार्केट कमेटी प्रशासन द्वारा किसानों के लिए मीठे व ठंड़े पानी की सुविधा के अलावा किसान भवन भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिस कारण किसानों को भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है। मंडी में किसानों की फसल लावारिस पशुओं से बचाने के लिए कोई सुरक्षा कर्मी भी नियुक्त नहीं किया गया है। जिस कारण किसानों को अपनी फसल की रक्षा खुद करनी पड़ रही है।
किसान संजय सिंह, राजेश, सुन्दर सिंह,राम सिंह का कहना है कि होडल मंडी में उनकी फसल की सुरक्षा नहीं होने व सरकारी खरीद आरम्भ न होने के कारण उनको भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है। मार्केट कमेटी प्रशासन द्वारा भारी भरकम मार्केट फीस लेने के बाद भी किसानों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। सरकार द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल से करने की घोषणा के बाद भी होडल अनाज मंडी में एक भी गेहूं के दाने की खरीद नहीं हो पाई है।

Advertisement

वीरेंद्र सिंह, सचिव

मार्केट कमेटी सचिव वीरेन्द्र सिंह का कहना कि हरियाणा सरकार द्वारा अनाज मंडी होडल में किसी भी चौकीदार को रखने की मनाही है। इस कारण ही मंडी में किसी को तैनात नहीं किया गया है। किसानों को पर्याप्त सुविधा मुहैया कराने के लिए मार्केट कमेटी होडल प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है व अगर किसी किसान को कोई समस्या आती है तो उसका समाधान किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement