चड्डा के घर नाश्ते पर पहुंचीं हॉकी खिलाड़ी
पंचकूला, 11 मार्च (हप्र)
पंचकूला में चल रही 15 वीं राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में भाग ले रही हरियाणा की महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी अपने कोच आजाद मलिक के साथ मंगलवार को पंचकूला सेक्टर 25 निवासी सुरिन्दर चड्डा के घर नाश्ते पर पहुंचीं । सुरिन्दर चड्डा जो जीएसटी विभाग में अधिकारी रहे हैं और वालीबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं , उन्होंने इन महिला हॉकी खिलाडिय़ों के सम्मान में यह कार्यक्रम रखा । इस मौके पर हरियाणा की टीम की अंतरराष्ट्रीय स्तर की लीजेंड खिलाड़ी रानी रामपाल जो व उनके अलावा भारतीय ओलंपिक टीम की खिलाड़ी रही मोनिका मलिक, निशा वारसी, महिमा चौधरी, नीलम, मलिशा ,कनिका सिवाच , प्रियंका सहित अन्य महिला खिलाड़ी पहुंचर व परिवार के साथ भोजन किया।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को खेले गए सेमी फाइनल में हरियाणा की टीम ने मणिपुर की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। सुरिन्दर चड्डा और उनके पारिवारिक मित्र ओपी सिहाग ने सभी महिला खिलाडिय़ों को बुधवार को होने वाले फाइनल के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर शोभा चड्डा, गगन, आकाश, रिकी चड्डा, शायरा तथा करमजीत कौर उपस्थित रहीं।