For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hockey coach Sandeep Sangwan : द्रोणाचार्य अवॉर्ड लेकर पहुंचे खिलाड़ी का एडिल्को काउंटी में भव्य स्वागत

02:51 AM Jan 20, 2025 IST
hockey coach sandeep sangwan   द्रोणाचार्य अवॉर्ड लेकर पहुंचे खिलाड़ी का एडिल्को काउंटी में भव्य स्वागत
सोनीपत स्थित एल्डिको काउंटी में द्रोणाचार्य अवॉर्डी हॉकी कोच संदीप सांगवान का अभिनंदन करते लोग।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 19 जनवरी (हप्र) : द्रोणाचार्य अवार्ड लेकर एल्डिको काउंटी पहुंचने पर हॉकी कोच संदीप सांगवान (Hockey coach Sandeep Sangwan) का आरडब्ल्यूए की ओर से भव्य स्वागत किया गया। सनरूफ कार में संदीप सांगवान को नोटों और फूलमालाओं से लाद दिया। उन्हें ढोल-नगाड़ों के बीच गेट नंबर-एक से क्लब हाउस तक ले जाया गया जहां पर काफी संख्या में लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

Advertisement

Hockey coach Sandeep Sangwan  को राष्ट्रपति ने सौंपा प्रशस्ति पत्र

बता दें कि (contrarily) हॉकी में विशिष्ट योगदान के लिए (for that reason) एल्डिको काउंटी निवासी कोच संदीप सांगवान को सम्मान दिया है। बीती 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू ने द्रोणाचार्य अवॉर्ड व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए उनके सोनीपत पहुंचने पर आरडब्ल्यूए एल्डिको काउंटी की ओर से क्लब हाउस में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।  इस भव्य अभिनंदन समारोह से (from a grand celebration) अभिभूत होकर संदीप सांगवान ने आप लोगों ने इसे और भी ज्यादा यादगार बना दिया। यह खास मौका हमेशा याद रहेगा।

Advertisement

समारोह में जुटे ये लोग

समारोह में ( During the Event) भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान एवं द्रोणाचार्य अवार्डी प्रीतम सिवाच, कृपाल सिंह, सुरेंद्र नरवाल, सतेंद्र राठी, सूबे सिंह, जितेंद्र दहिया, सतीश गुप्ता, कंवल सिंह, हरीश दहिया, विनय मलिक व टीम आरडब्ल्यूए एल्डिको काऊंटी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Hockey coach Sandeep Sangwan ने साल 2006 से शुरू किया था कोचिंग देना

संदीप सांगवान को हॉकी में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया है। सांगवान ने साल 2006 से खिलाड़ियों को तराशना यानी कोचिंग देना शुरू किया था। उन्होंने इन 19 वर्षों में देश को करीब 500 उत्कृष्ट खिलाड़ी दिए हैं। वह वर्ष 2009 से 2022 तक हरियाणा की पुरुष टीम के मुख्य प्रशिक्षक भी रहे हैं।

अमित सरोहा का द्रोणाचार्य अवॉर्ड कटने पर पैरालंपियनों ने खेलमंत्री को लिखा पत्र

यह अवॉर्ड मिलने पर ( as a matter of fact) सरकार का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का पल है।

Advertisement
Tags :
Advertisement