हकेवि महेंद्रगढ़ की छात्रा दीक्षा ने आईएसएस की परीक्षा में पाई सफलता
नारनौल,13 दिसंबर (निस)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के सांख्यिकी विभाग की छात्रा दीक्षा ने भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) परीक्षा में ऑल इंडिया के स्तर पर 9वीं रैंक प्राप्त की है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने दीक्षा को इस सफलता के लिए बधाई दी। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने विभाग के शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि दीक्षा की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक होगी। सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रंजन कुमार साहु ने बताया कि आईएसएस की परीक्षा में दीक्षा ने ऑल इंडिया स्तर पर 9वां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) भारत सरकार की कार्यकारी शाखा की केंद्रीय सिविल सेवाओं के ग्रुप ए के तहत एक सिविल सेवा है, जिसमें सांख्यिकीय विधियों और अनुप्रयोगों में उच्च स्तर के मानक एवं दक्षता की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर प्रो. रंजन कुमार साहु सहित विभाग के शिक्षक डॉ. रविंद्र सिंह, डॉ. अनूप कुमार एवं डॉ. पवित्रा कुमारी ने दीक्षा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।