मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हकेंवि का दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल प्रदान करेंगे डिग्रियां

08:52 AM Nov 18, 2024 IST
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में रविवार को दीक्षांत समारोह की तैयारी का जायजा लेते डीसी विवेक भारती। -हप्र

नारनौल/महेंद्रगढ़, 17 नवंबर (हप्र/निस)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) का दसवां दीक्षांत समारोह 18 नवंबर को होगा। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थियों व शोधार्थियों को डिग्रियां प्रदान करेंगे। आयोजन में पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राघवेंद्र प्रसाद तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 1338 विद्यार्थियों व शोधार्थियों को पीएचडी, एमफिल, स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री दी जाएंगी। उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए 46 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। उपायुक्त डा. विवेक भारती ने विश्वविद्यालय का दौरा कर समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement