मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हकेवि ने किया एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए आवेदन

08:15 AM Jan 15, 2025 IST

महेन्द्रगढ़, 14 जनवरी (हप्र)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ ने वर्ष 2025 की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फ्रेम वर्क (एनआईआरएफ) की रैंकिंग के लिए आवेदन प्रस्तुत कर दिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार के मार्गदर्शन में यह आवेदन आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) की ओर से प्रस्तुत किया गया है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने आवेदन के संदर्भ में बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष इनोवेशन, इंजीनियरिंग व ओवरऑल श्रेणी के अंतर्गत आवेदन किया गया है।
इस अवसर पर उपस्थित आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. पवन कुमार शर्मा व उपनिदेशक प्रो. सुरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा तीन अलग-अलग श्रेणियों में एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए आवेदन किया गया है। यह रैंकिंग किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है और विश्वविद्यालय इस बार बेहतर प्रदर्शन आशांवित है। यहां बता दें कि विश्वविद्यालय को नैक द्वारा दूसरे चरण में ‘ए‘ ग्रेड प्राप्त है और हाल ही में विश्वविद्यालय को प्रतिष्ठित संस्था फिक्की द्वारा यूनिवर्सिटी ऑफ द ईयर (इमर्जिंग) 2024 की भी उपलब्धि प्राप्त हुई है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय को 2024 के दौरान नवाचार के क्षेत्र में योगदान के लिए इंडिया टुडे रैंकिंग में तीसरा स्थान और उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए आईडीए पुरस्कार भी प्राप्त हुआ।

Advertisement

Advertisement