हकृवि द्वारा गांव गंगवा में एनएसएस शिविर आयोजित
08:08 AM Feb 21, 2025 IST
हिसार, 20 फरवरी (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय द्वारा गंगवा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत 7 दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजेश गेरा बतौर मुख्यातिथि जबकि प्रभारी अधिकारी डॉ. रचना गुलाटी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस मौके पर डॉ. राजेश गेरा ने कहा कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से उनका व्यक्तित्व विकास और चरित्र निर्माण करना है। डॉ. रचना गुलाटी ने छात्रों की सामाजिक जिम्मेदारी पर जोर देते हुए समुदाय के कल्याण में सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए आगे आने का आह्वान किया।
Advertisement
Advertisement