मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हकृवि छात्र बोले -‘विवि से नहीं अब सरकार से होगी बातचीत’

09:03 AM Jun 18, 2025 IST

हिसार, 17 जून (हप्र)
आंदोलनरत हकृवि छात्रों ने मंगलवार शाम को पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया है कि विवि प्रशासन उनकी बात नहीं सुन रहा है इसलिए फैसला लिया गया है कि विवि प्रशासन से कोई बातचीत नहीं होगी, वे सिर्फ सरकार से बातचीत करेंगे।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उनकी बात पूरी ध्यानपूर्वक सुनी और सकारात्मक रुख दिखाया। वहीं राष्ट्रपति कार्यालय से भी उनके मामले में शीघ्र बैठक कर फैसला लेने का आश्वासन मिला है। यदि उनकी बात नहीं सुनी जाती तो वे हिसार से राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन ने छात्रों पर इतना मानसिक दबाव बना दिया है कि आज दो छात्राएं उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल हुई है। साथ ही अब एमएससी के विद्यार्थियों से थिसिज व सेमिनार के लिए अंडरटेकिंग ली जा रही है कि वे हड़ताल में भाग नहीं लेंगे और यह मौलिक अधिकारों पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि आज हम जिंदगी की परीक्षा दे रहे हैं, ऐसे में अकेडमी की परीक्षा कैसे देंगे।

Advertisement

विद्यार्थियों पर भी दर्ज है एफआईआर : एसपी

एक सप्ताह पूर्व गत 10 जून को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में सुरक्षा गार्डों, प्रोफेसर और विद्यार्थियों के बीच हुई हिंसक घटना के मामले में पुलिस ने विवि कई विद्यार्थियों को नामजद कर उनके खिलाफ भी आपराधिक मामला दर्ज किया हुआ है। हालांकि उस एफआईआर में गैर इरादतन हत्या प्रयास की धारा नहीं जोड़ी गई है। इस बात की पुष्टि हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने मंगलवार को की। उन्होंने कहा कि इस एफआईआर में दस से ज्यादा छात्र भी नामजद है।
इसके साथ ही उन्होंने पुष्टि की है कि पुलिस जैसी वर्दी पहनने पर विवि में तैनात सुरक्षा गार्डों की एजेंसी को भी नोटिस जारी किया गया है।
रजिस्ट्रार ने 19 छात्रों के खिलाफ दी शिकायत : -विवि रजिस्ट्रार डॉ. पवन कुमार ने विवि की दो छात्राओं सहित कुल 19 छात्रों के खिलाफ हिसार पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है और आरोप लगाया है कि यह सभी विवि के छात्रों को जबर्दस्ती धरने पर बैठने को मजबूर कर रहे हैं और परीक्षा नहीं देने दे रहे हैं।
जिन विद्यार्थियों का शिकायत में नाम लिखा है उनमें नीकिता गोयत, पूजा दलाल, यश सहारण, तेजस मलिक, हर्ष पूनिया, सुभम गर्ग, मुकुल भामू, अरुण गिल, अभिषेक दलाल, इनायत अली, हरदीप सांगवान, अजय कालीरामन, दीपक तोमर, योगेश राजराना, राहुल गहलावत, मोहित महेंद्रराना, रोबिन, विनय शर्मा, मनयो चित्रा शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि अभी इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Advertisement
Advertisement