For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हकृवि विद्यार्थियों ने नौवें दिन मरहम पट्टी लगाकर किया प्रदर्शन

07:40 AM Jun 19, 2025 IST
हकृवि विद्यार्थियों ने नौवें दिन मरहम पट्टी लगाकर किया प्रदर्शन
मरहम और पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement

हिसार, 18 जून (हप्र)
शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों पर लाठियों से हमला करने के विरोध में जारी आंदोलन के नौवें दिन विद्यार्थियों ने अपने सिर पर मरहम और सफेद पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि इस हमले में कुछ विद्यार्थियों को नहीं बल्कि सभी को चोटें लगी है चाहे वह अंदरुनी हो और सभी विद्यार्थी घायलों के साथ हैं और उनके लिए हर कुर्बानी देकर लड़ाई लड़ेंगे।
विद्यार्थियों ने कहा कि इस हमले में छात्र दीपांशु और चक्षु के सिर पर चोट लगी थी और वे उनको प्रतिनिधित्व कर रहे हैं कि यह चोट उनको नहीं बल्कि सबको लगी है और हम उनके साथ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विवि प्रशासन विद्यार्थियों से ज्यादा खुद की इमेज की चिंता कर रहा है। प्रशासन विद्यार्थियों के आंदोलनन करने के अधिकारों का हनन करके मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रहा है, इसलिए विवि प्रशासन से कोई संवाद स्थापित न करने का फैसला लिया गया है और अब उनकी आस राज्य सरकार से ही है। उन्होंने कहा कि सहायक प्रोफेसर राधेश्याम ने छात्रों के सिर पर लाठियों से हमला किया और उनको पांच दिन के बाद निलंबित किया और बावल कैंपस में आवास भी दिया। उनको तनख्वाह भी दी जा रही है लेकिन छात्रों के उपचार का खर्च तक विवि प्रशासन ने नहीं उठाया है। अब थिसेज व सेमिनार रोकने व करिअर खराब करने की धमकियां दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने उनको आश्वासन दिया कि उनको न्याय मिलेगा और हमें सरकार पर भरोसा है। विपक्षी नेताओं के धरने पर पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष, सबने समर्थन दिया है और उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की है जो निष्पक्ष और स्वतंत्र होते हैं और अब उन्हीं से आस है।

Advertisement

विवि प्रशासन की धमकी

बुधवार को हकृवि प्रशासन ने बयान जारी कर आंदोलनरत विद्यार्थियों को धमकी दी है कि वे अपना भविष्य दांव पर ना लगाएं। विद्यार्थियों अपरोक्ष रूप से फेल करने की धमकी देते हुए विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक एवं कोर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राजबीर गर्ग ने कहा कि 16 जून से सभी निर्धारित परीक्षाएं सुचारू रूप से प्रारंभ हो चुकी हैं। बुधवार को 153 विद्यार्थियों ने अपनी परीक्षा दी लेकिन यह नहीं बताया कि कितने विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी और विवि प्रशासन कितने विद्यार्थियों को फेल करने की साजिश रच रहा है। इसी प्रकार बताया कि 11 विद्यार्थियों ने अपने-अपने थीसिस सेमिनार दिए। एमएससी व पीएचडी के 120 से अधिक विद्यार्थियों ने अपने विभागों में जाकर रिसर्च संबंधी व अन्य कार्य किए।
24 जून को होगी छात्र न्याय पंचायत धरनास्थल पर बुधवार को विद्यार्थियों के साथ किसान, मजदूर, विद्यार्थी संगठन, कर्मचारी संगठन व अध्यापक संगठनों ने संयुक्त रूप से बैठक की और फैसला लिया कि 24 तक इस मामले का समाधान नहीं हो जाता तो 24 जून को हिसार में छात्र न्याय महापंचायत की जाएगी। अब इसके लिए गांव गांव में जत्था अभियान चलाया जाएगा और यह जत्था पूरे प्रदेश में जाएगा। उन्होंने कहा कि विवि को बचाना है तो वीसी को हटाना है और जब तक वीसी को नहीं हटाया जाएगा, यह आंदोलन चलता रहेगा।

कोर्डिनेशन कमेटी आई धरनास्थल पर, सवालों के नहीं दे पाई जवाब

विद्यार्थियों द्वारा प्रशासन से बातचीत का रास्ता बंद करने के मंगलवार के फैसले के बाद बुधवार को विद्यार्थियों को भड़काने के लिए विवि के अनुसंधान निदेशक एवं कोर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राजबीर गर्ग अपनी कमेटी के साथ धरनास्थल पर गए और विद्यार्थियों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने उनसे कई सवाल किए जिनमें से किसी का भी वे जवाब नहीं दे पाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement