For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हजपा की दादरी रैली होगी ऐतिहासिक, होगा नया आगाज : साहू

10:28 AM Dec 13, 2023 IST
हजपा की दादरी रैली होगी ऐतिहासिक  होगा नया आगाज   साहू
चरखी दादरी में मंगलवार को हजपा की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं से मंथन करते प्रदेशाध्यक्ष संजय साहू। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 12 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा जनसेवक पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि पार्टी की 17 दिसंबर को दादरी में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। रैली में पार्टी के संयोजक व महम विधायक बलराज कुंडू द्वारा आगामी चुनावों को लेकर जनसेवा मिशन 2024 का आगाज करेंगे।
हजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय साहू ने मंगलवार को गांव रानीला, भागेश्वरी, बास व अचिना में ग्रामीणों को रैली का न्यौता दिया और कहा कि 17 दिसंबर को दादरी की सरस्वती वाटिका जनसेवा मिशन 2024 के तहत पार्टी की पहली रैली का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने रैली स्थल का दौरा किया और रैली को सफल बनाने बारे कार्यकर्ताओं से मंथन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्वच्छ राजनीति व क्षेत्र के विकास को लेकर पार्टी द्वारा आगामी दिनों में लगातार रैलियां आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर सुरेश पंघाल, समाजसेवी बलराज फोगाट, पूर्व सरपंच ऋषि रानीला, पवन कलकल, सत्यनाराण, सतबीर सिंह, सुरेंद्र व रूप सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement