मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हजपा प्रत्याशी बलराज कुंडू व कांग्रेस नेता आनंद सिंह दांगी में हाथापाई

10:49 AM Oct 06, 2024 IST
महम के बूथ नंबर 134 पर झगड़े की जानकारी देते पूर्व विधायक एवं हजपा प्रत्याशी बलराज कुंडू। -निस

रोहतक, 5 अक्तूबर (निस)
महम के गांव मदीना में बूथ नंबर 134 पर कांग्रेस के पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी व हजपा प्रत्याशी बलराज कुंडू के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई हो गई और इस दौरान हजपा प्रत्याशी व उनके पीए के कपड़े तक फाड़ दिये। कुंडू का आरोप है कि दांगी अपने बीस-तीस समर्थकों के साथ बोगस पोलिंग करवाने के लिए आए हुए थे, उन्हें रोकने पर दांगी ने उनके साथ हाथापाई की है। स्थिति को देखते हुए बूथ पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। कुंडू पर हमले की सूचना पर उसके प्रत्याशी भी मदीना में एकत्रित होने शुरु हो गए। बताया गया है कि शनिवार सुबह करीब सवा आठ बजे हजपा प्रत्याशी बलराज कुंडू गांव मदीना के बूथ नंबर 134 पर गए थे। कुंडू का आरोप है कि जब वे मतदान केंद्र के अंदर गए तो वहां पर पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी अपने समर्थकों के साथ थे। इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई और कुंडू का कहना है कि दांगी ने समर्थकों के साथ उनपर हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों ने बीच-बचाव करवाया, जिसमें बलराज कुंडू व उनके पीए विजय के कपड़े फाड़ दिये। बाद में सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहंुचा और स्थिति संभाली। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Advertisement

Advertisement