For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिज्बुल का आतंकी साथी समेत ढेर

11:38 AM Aug 21, 2021 IST
हिज्बुल का आतंकी साथी समेत ढेर
Advertisement

जम्मू, 20 अगस्त (हप्र)

Advertisement

अवंतीपोरा में खिरयु पम्पोर इलाके में हिज्बुल मुजाहिदीन के हिट स्क्वाड के खतरनाक माने जाने वाले एक सदस्य और उसके आतंकी साथी को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया। मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान खिरयु के मुसैब मुश्ताक के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों ने और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते एक बड़ा सर्च आप्रेशन चलाया। मुठभेड़ स्थल से हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किए गए हैं। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान मुसैब मुश्ताक निवासी खिरयु के रूप में हुई है। वह गर्ल्स हाई स्कूल पटसुना के एक चपरासी जाविद अहमद मलिक निवासी लुरगाम की हत्या में भी शामिल था। वह एचएम के एक हमलावर दस्ते का सदस्य था, जिसने दक्षिण कश्मीर में कई नागरिकों की हत्या की। पुलिस ने बताया कि पम्पोर के खिरयु इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना उन्हें देर रात को मिली थी। पुलिस के एसओजी के जवान, सेना व सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ इलाके में पहुंचे और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार सुबह जब वे खिरयु के एक मुहल्ले में पहुंचे तो वहां छिपे आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement