मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एचआईवी ने अनुमानित 42.3 मिलियन लोगों की जान ली : नरसीराम

10:23 AM Dec 03, 2024 IST
हिसार में सोमवार को कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई को रेड रिबन कैंपेन का पोस्टर भेंट करते स्वयंसेवक।-हप्र

हिसार, 2 दिसंबर (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि), हिसार में 2 दिसंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से रेड रिबन कैंपेन चलाया गया। स्वयंसेवकों ने कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई को रेड रिबन लगाकर अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर स्वयसेवकों ने कुलसचिव प्रोफेसर विनोद छोकर तथा तकनीकी सलाहकार डॉ. संदीप राणा को भी रेड रिबन लगाया। अभियान का मार्गदर्शन राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना की समन्वयक डॉ. अजु गुप्ता
ने किया। कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने बताया कि एचआईवी एक प्रमुख वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या बनी हुई है, जिसने आज तक अनुमानित 42.3 मिलियन लोगों की जान ले ली है। दुनिया भर के सभी देशों में इसका संक्रमण जारी है। अनुमान है कि इस वर्ष के अंत तक एचआईवी से पीडि़त लोग 39.9 मिलियन होंगे। एचआईवी संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को इस बारे में जागरूक करना होगा। लोगों को इसकी उत्पत्ति एवं प्रसार के बारे में बताया जाए ताकि लोग इस महामारी के दुष्प्रभाव से बच सकें।
समन्यवयक डॉ. अंजू गुप्ता ने बताया रेड रिबन, एड्स के बारे जागरूकता फैलाने का अन्तर्राष्ट्रीय प्रतीक है। उन्होंने बताया कि स्वंसेवक विश्वविद्यालय के हर विभाग में जाकर स्टाफ और स्टूडेंट्स को रेड रिबन लगाकर एड्स के बारे में जागरूक करेंगे। स्वयंसेवकों ने कुलपति को कैंपेन से संबधित पोस्टर भी भेंट किया।
इस कैंपेन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनीता, डॉ. विकास, डॉ. सुनीता रानी, डॉ. कल्पना, डॉ. विक्रमजीत, डॉ. ललित, डॉ. नरेंद्र कुमार तथा दलबीर स्वयंसेवकों के साथ उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement