मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीजीआई में एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान की शुरुआत

07:16 AM Nov 28, 2024 IST
पीजीआई के निदेशक प्रो. विवेक लाल, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विपिन कौशल व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए। -ट्रिब्यून फोटो

चंडीगढ़, 27 नवंबर (ट्रिन्यू)
पीजीआई के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने विश्व एड्स दिवस (1 दिसंबर) के उपलक्ष्य पर एचआईवी/एड्स से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की। यह कार्यक्रम पीजीआईएमईआर के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन एचआईवी केयर द्वारा आयोजित किया गया है। इस दौरान प्रो. विवेक लाल ने एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को उच्च प्रोटीन पोषण किट भी प्रदान की।
कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विपिन कौशल, सेंटर के प्रोग्राम डायरेक्टर प्रो. अमन शर्मा, चंडीगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. सुशील माही और डॉ. शंकर नायडू उपस्थित रहे। एचआईवी/एड्स से संबंधित जागरूकता गतिविधियां 2 दिसंबर तक जारी रहेंगी, जिसमें स्टाफ और आम जनता के लिए सत्र, जानकारी का प्रदर्शन और संक्रमित व्यक्तियों के लिए विशेष सत्र शामिल हैं। इस दौरान एंटीरेट्रोवायरल दवाओं के नियमित उपयोग, स्वस्थ जीवनशैली और पोषण संबंधी सलाह दी गई। 2022 में, पीजीआई के एआरटी सेंटर ने नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन की 360 डिग्री समीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 30 नवंबर को एचआईवी/एड्स से जुड़े भेदभाव और कलंक को समाप्त करने की शपथ ली जाएगी।

Advertisement

Advertisement