ऐतिहासिक कुश्ती दंगल शुरू, पहलवानों ने दिखााया दम
करनाल, 22 नवंबर (हप्र)
श्री जगदंबा देवी पंखा दंगल कमेटी की ओर से 74 वां वार्षिक दंगल रामलीला ग्राउंड में करवाया जा रहा है। विशाल आयोजन के पहले दिन पहलवानों की जोर आजमाइश देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। बुजुर्ग भी पहलवानों का हौसला बढ़ाते नजर आए।
प्रधान रामधन कांबोज ने कहा कि कुश्ती दंगल करनाल में पिछले 76 सालों से करवाया जा रहा है। यह भारत की परंपरागत संस्कृति से जुड़ा खेल है।
देश के नामी पहलवान तीन दिन तक करनाल में होने वाले दंगल में अपना दमखम दिखाएंगे।
देश की आजादी से पहले नवाब लियाकत अली का परिवार करनाल में दंगल करवाता था।
1947 के बाद भगत राम बजाज ने दंगल करवाने की प्रथा को आगे बढ़ाया। इसके बाद श्री जगदंबा देवी पंखा दंगल कमेटी ने यह बागडोर संभाली।
उपप्रधान पालाराम पहलवान ने कहा कि कुश्तियों का फैसला दंगल टेक्नीकल कमेटी करेगी। तीनों दिन दोपहर दो से शाम छह बजे तक मुकाबले होंगे। गुर्ज की सबसे बड़ी कुश्ती समेत अन्य कुश्तियों के पहलवानों को प्रोत्साहित करने के लिए लाखों रुपए के इनाम दिए जाएंगे। इस अवसर पर फूल सिंह, पालाराम पहलवान, राजिंदर नंबरदार, राकेश चौधरी, रिंकल रोड़, रामपाल सैनी, बलवान लाठर, राकेश कांबोज, विनोद, जतिन दयालपुर, काका व बिल्लू आदि मौजूद रहे।