ऐतिहासिक वामन द्वादशी उत्सव 24 से

अम्बाला शहर, 31 अगस्त(हप्र)
उत्तर भारत का अम्बाला में मनाया जाने वाला ऐतिहासिक वामन द्वादशी मेला उत्सव इस बार 24 से 26 सितंबर तक बड़े भव्य रूप से मनाया जाएगा। श्री सनातन धर्म सभा रजिस्टर्ड अम्बाला शहर द्वारा इसका आयोजन पुरानी अनाज मंडी में किया जाता है। इस वर्ष मेले में विशेष रूप से पुरानी अनाज मंडी में श्री वामन भगवान की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। इस बार मेले में तीनों दिन ड्रोन से प्रभु के ऊपर दिन रात फूलों की वर्षा की जाएगी। सभा के प्रधान व मेला संयोजक नरेश अग्रवाल ने बताया कि तीनों दिन मेले की अध्यक्षता विधायक असीम गोयल करेंगे। 24 सितंबर को भगवान के हिंडोले गाजे बाजे के साथ विभिन्न बाजार से होते हुए पुरानी अनाज मंडी के पंडाल में विराजमान होंगे। दिनभर कलाकारों द्वारा धार्मिक प्रस्तुतियां, रात को गायक हेमंत बृजवासी प्रभु के चरणों में अपनी प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर परिवहन एवं उच्च शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्यातिथि होंगे। 25 सितंबर को सुबह से ही प्रभु के पंडाल में भजन गायक प्रस्तुतियां देंगे। रात को मथुरा से मशहूर वंदना श्री ग्रुप प्रभु की लीलाएं दिखाएंगे। इस दिन मुख्यातिथि कमल गुप्ता स्थानीय निकाय मंत्री रहेंगे।
समापन वाले दिन मूर्ति स्थापना के बाद कुश्तियां का आयोजन किया जाएगा। फिर विधायक असीम गोयल प्रभु की आरती कर शोभायात्रा की शुरुआत करेंगे। मेला संयोजक के अनुसार इस बार प्रभु के चरणों में एशिया का मशहूर बैंड विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। साथ ही गुडग़ांव, आगरा, चंडीगढ़, दिल्ली, अम्बाला शहर के बैंड और शहनाई, ताशा पार्टी मेरठ से अपनी प्रस्तुति देंगे। धार्मिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। प्रभु के पंडाल में प्रियंका मालरा पानीपत, रेखा सुरभि कैथल, अग्र बंधु रोहित अग्रवाल कपिल अग्रवाल, मास्टर जिम्मी, वंशुल अग्रवाल, रोहित शर्मा, जोनी सरसवाल, बांवरी खुशी, सन्नी सवराज, सागर कोहली धार्मिक प्रस्तुति देंगे और म्यूजिकल ग्रुप आकर्षण का केंद्र रहेगा।
इस मौके पर अरविंद अग्रवाल, सोहनलाल परवंदा, कुलभूषण गोयल, संतलाल अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, अविनाश सिंगला, अंकित बिंदल, रवि अग्रवाल, नितिन गोयल, अमन सूद, रोहित अग्रवाल, साहिल गुप्ता, प्रिंसिपल प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।