मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिसार के पावर लिफ्टर लक्ष्य ने जीता स्वर्ण पदक

07:20 AM May 29, 2025 IST
हिसार के सेक्टर-1 में पहुंचने पर लक्ष्य का स्वागत करते सेक्टर निवासी। -हप्र

हिसार, 28 मई (हप्र)
हिसार के पाबड़ा गांव के खैरी निवासी और पावरलिफ्टर लक्ष्य कुंडू ने नॉर्वे के ड्रमेन शहर में आयोजित सब जूनियर विश्व बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। यह प्रतियोगिता 18 मई से 24 मई तक आयोजित हुई थी, जिसमें दुनिया भर के टॉप पावरलिफ्टर्स ने भाग लिया था।
लक्ष्य ने इस प्रतियोगिता में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से न केवल स्वर्ण पदक जीता, बल्कि कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड और अपना पूर्व एशियाई रिकॉर्ड दो बार तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। गोल्ड मेडल विजेता हिसार के सैक्टर-1 निवासी लक्ष्य कुंडू का हिसार आगमन पर सेक्टर 1-4 के नमस्ते चौक पर रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार रेडू, महासचिव रामनिवास सोनी एवं सेक्टरवासियों ने स्वागत किया।
लक्ष्य ने पहले प्रयास में 170 किलोग्राम, दूसरे प्रयास में 177.5 किलोग्राम (176 किलोग्राम का अपना ही पिछला एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा), तीसरे प्रयास में 182.5 किलोग्राम वजन उठाकर नया कॉमनवेल्थ और एशियाई रिकॉर्ड स्थापित किया।
इस अद्वितीय उपलब्धि के साथ, लक्ष्य कुंडू विश्व स्तर पर सिंगल बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। लक्ष्य इस समय हिसार के सेक्टर-1 में रह रहा है, जहां पहुंचने पर उसका ढोल नगाड़ों के साथ उसका स्वागत किया गया। लक्ष्य हिसार के फव्वारा चौक स्थित जिम में पिछले दो वर्षों से राजेश दुहान से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है, जो देश के जाने-माने पावरलिफ्टिंग कोच हैं।

Advertisement

सैन्य पृष्ठभूमि से मिला अनुशासन और प्रेरणा

लक्ष्य के पिता राजेश कुमार, भारतीय सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और उनकी माता निर्मल देवी एक गृहिणी हैं। अपने माता-पिता की मेहनत और अनुशासन की परवरिश को लक्ष्य ने अपनी शक्ति का मूल बताया। लक्ष्य के अनुसार मेरे पिता ने जो अनुशासन मुझे सिखाया, वही मेरी सबसे बड़ी ताकत बनी और मेरी मां ने हर कठिन समय में मेरा संबल बनकर साथ दिया।

Advertisement
Advertisement