मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिसार योगेश कोहली सेना में लॉन टेनिस कोच नियुक्त

08:59 AM Jul 22, 2024 IST

हिसार, 21 जुलाई (हप्र)
सीनियर टेनिस खिलाड़ी योगेश कोहली को सेना की दक्षिण-पश्चिमी कमान टेनिस टीम के प्रशिक्षण के लिए कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। वे सैन्य स्टेशन पर जवानों को टेनिस की ट्रेनिंग देंगे। उनकी नियुक्ति 2024-2025 के टेनिस कैंप के लिए की गई है। इस दौरान वे दक्षिण पश्चिमी कमान टेनिस टीम को सैन्य स्टेशन पर 22 जुलाई से 22 अगस्त तक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। सीनियर टेनिस खिलाड़ी योगेश कोहली को 25 वर्षों का कोचिंग अनुभव है। योगेश कोहली की उपलब्ध्यिों में रनर-अप ऑल इंडिया 2016, विजेता अखिल भारतीय 2017, राष्ट्रीय विजेता 2018, विजेता शंघाई इंटरनेशनल 2018, विजेता उत्तर भारत 2019, विजेता काठमांडू इंटरनेशनल 2019, डबल्स, उपविजेता काठमांडू अंतर्राष्ट्रीय 2019, एकल, उपविजेता इम्फाल अंतर्राष्ट्रीय 2019 व अन्य प्रतियोिगताओं में जीत हासिल की।

Advertisement

Advertisement