For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hisar road accident: हिसार में सड़क हादसे में पॉलिटेक्निक कॉलेज के चार छात्रों की दर्दनाक मौत

01:32 PM Mar 06, 2025 IST
hisar road accident  हिसार में सड़क हादसे में पॉलिटेक्निक कॉलेज के चार छात्रों की दर्दनाक मौत
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज नेटवर्क, हिसार, 6 मार्च

Advertisement

Hisar road accident: हिसार-मंगाली रोड पर बुधवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में हिसार पॉलिटेक्निक कॉलेज के चार छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वे शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे और उनकी कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।

हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान अंकुश, हितेश, साहिल और निखिल के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज गति में थी और ड्राइवर का नियंत्रण खो जाने के कारण यह सीधा पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चारों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। कॉलेज प्रशासन और स्थानीय लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement