हिसार, 5 मार्च (हप्र) पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद कुमारी सैलजा के पिता स्वर्गीय चौ. दलबीर सिंह की जयंती पर डाबड़ा चौक स्थित आवास पर हवन का आयोजन किया गया। वैदिक विद्वान सूर्यदेव वेदांशु ने वैदिक रीति से हवन-यज्ञ करवाया।हवन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेकर स्व. चौ. दलबीर सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान चौ. दलबीर सिंह द्वारा करवाए गए जनकल्याण के कार्यों को भी याद किया गया। हवन-यज्ञ के दौरान एचपीएससी के पूर्व सदस्य जगन्नाथ, हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, भूपेंद्र गंगवा, बाला देवी खेदड़, जगबीर मलिक आदि उपस्थित रहे।