मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Hisar News-'हमारा प्यार हिसार' टीम का पेंटिंग अभियान जारी

04:28 AM Mar 03, 2025 IST
हिसार में रविवार को सार्वजनिक दीवारों पर पेंटिंग करती 'हमारा प्यार हिसार' की टीम। -हप्र
हिसार, 2 मार्च (हप्र) 

Advertisement

'हमारा प्यार-हिसार' की टीम ने रविवार को लोकतंत्र के पर्व की शुरुआत अपने नियमित पेंटिग अभियान के साथ की। सदस्यों ने आज एक बार फिर पीएलए की लंबी दीवार पर सुंदर कलाकृतियां बनाने का कार्य जारी रखा। कुछ कलाकार साथियों ने पक्षियों, तितलियों और फूलों की सुंदर ड्राइंग बनाई तो कुछ ने उनमें रंग भरने का कार्य किया।

अभियान के बाद सभी सदस्यों ने मतदान करने का संकल्प भी लिया। आज के अभियान में सुशील खरींटा, डॉ. सुरेंद्र गर्ग, प्रो. हरीश भाटिया, डॉ. राज सोनी, मंजू पुनिया, कमल भाटिया, स्नेह धवन, जितेंद्र बंसल, सचिन, सुहासिनी, विजय कादियान, युद्धवीर पान्नु, दीप्ति कादियान आदि शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement