For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hisar News-तकनीकी शिक्षा निदेशालय के महानिदेशक ने किया गुजवि का दौरा

04:26 AM Mar 03, 2025 IST
hisar news तकनीकी शिक्षा निदेशालय के महानिदेशक ने किया गुजवि का दौरा
हिसार के गुजविप्रौवि की सीआईएल लैब का दौरा करते तकनीकी शिक्षा निदेशालय हरियाणा के महानिदेशक प्रभजोत सिंह। -हप्र
Advertisement
हिसार, 2 मार्च (हप्र)तकनीकी शिक्षा निदेशालय हरियाणा के महानिदेशक प्रभजोत सिंह (आईएएस) ने कहा कि गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) देश में सबसे तेजी से बढ़ते विश्वविद्यालयों में एक है। विश्वविद्यालय की प्रयोगशालाएं तथा अंतराष्ट्रीय स्तर की है। प्रभजोत सिंह ने विज्ञान दिवस पर विश्वविद्यालय में आगमन के दौरान डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सीआईएल लैब का दौरा किया। उनके साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई भी रहे।
Advertisement

प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने बताया कि प्रभजोत सिंह ने सीआईएल लैब के एक-एक उपकरण को बेहद बारीकी से देखा। उपकरणों की एप्लीकेशन और महत्व के बारे में जानकारी हासिल की।

प्रभजोत सिंह ने कुलपति को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार की ओर से विश्वविद्यालय को हरसंभव सहायता व मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. विजय कुमार, सीआईएल के निदेशक प्रो. मनीष आहुजा तथा कुलपति के सलाहकार प्रो. विनोद छोकर भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement