For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hisar News-कांग्रेस प्रत्याशी ने परिवार सहित किया मतदान

04:23 AM Mar 03, 2025 IST
hisar news कांग्रेस प्रत्याशी ने परिवार सहित किया मतदान
हिसार में वोट डालने के बाद अपने परिवार के साथ विक्ट्री का चिन्ह बनाते कृष्ण टीटू सिंगला। -हप्र
Advertisement
हिसार, 2 मार्च (हप्र)नगर निगम के मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी कृष्ण टीटू सिंगला ने अपने परिवार सहित सेक्टर 13 के कम्युनिटी सेंटर में अपने मत का प्रयोग किया। मतदान करने उपरांत कृष्ण टीटू सिंगला ने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों के कारण मतदाताओं में तीव्र रोष है और वे बदलाव चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी को मिल रहे हैं अपार समर्थन से उनकी व सभी वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत निश्चित है। टीटू सिंगला ने कहा कि पूरे शहर भर से मिल रहे रुझान से वे हजारों मतों से चुनाव जीतकर मेयर बनेंगे।
Advertisement

हिसार में वोट डालने के बाद स्याही का निशान दिखाते बजरंग गर्ग। -हप्र

वहीं, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सीनियर प्रवक्ता व जिला कनवीनर बजरंग गर्ग ने सेक्टर 14 के कम्युनिटी सेंटर में अपने साथियों सहित वोट डाला। बजरंग गर्ग ने कहा कि मेयर व पार्षद का चुनाव आपसी भाईचारे का चुनाव है और शहर के विकास का चुनाव है। बजरंग गर्ग ने वोटिंग कम होने चिंता प्रकट की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement