हिसार, 2 मार्च (हप्र)नगर निगम के मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी कृष्ण टीटू सिंगला ने अपने परिवार सहित सेक्टर 13 के कम्युनिटी सेंटर में अपने मत का प्रयोग किया। मतदान करने उपरांत कृष्ण टीटू सिंगला ने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों के कारण मतदाताओं में तीव्र रोष है और वे बदलाव चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी को मिल रहे हैं अपार समर्थन से उनकी व सभी वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत निश्चित है। टीटू सिंगला ने कहा कि पूरे शहर भर से मिल रहे रुझान से वे हजारों मतों से चुनाव जीतकर मेयर बनेंगे।हिसार में वोट डालने के बाद स्याही का निशान दिखाते बजरंग गर्ग। -हप्रवहीं, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सीनियर प्रवक्ता व जिला कनवीनर बजरंग गर्ग ने सेक्टर 14 के कम्युनिटी सेंटर में अपने साथियों सहित वोट डाला। बजरंग गर्ग ने कहा कि मेयर व पार्षद का चुनाव आपसी भाईचारे का चुनाव है और शहर के विकास का चुनाव है। बजरंग गर्ग ने वोटिंग कम होने चिंता प्रकट की।