हिसार, 4 फरवरी (हप्र)Hisar News अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष 58 वर्षीय देवेंद्र बूड़िया ने दुष्कर्म के एक मामले में हिसार की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। अदालत ने पुलिस से जवाब तलब किया है और मामले की सुनवाई बुधवार को होगी। हिसार पुलिस ने 24 जनवरी को बिश्नोई समाज की 20 वर्षीय युवती की शिकायत पर देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।युवती का आरोप है कि वह ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थी और इस संबंध में देवेंद्र बूड़िया ने मदद का आश्वासन दिया। उसने आईलेट्स के कोर्स के बहाने उसे चंडीगढ़ और जयपुर बुलाया और वहां दुष्कर्म किया। युवती के अनुसार, पहली बार फरवरी 2024 में चंडीगढ़ के होटल हयात में उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाई। फिर जून 2024 में जयपुर बुलाकर पीजी दिलाया और आईलेट्स के लिए दाखिला कराया। बाद में अगस्त 2024 में जयपुर के सिविल लाइंस स्थित फ्लैट में भी दुष्कर्म किया।देवेंद्र बूड़िया पहले भी चर्चा में रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भाजपा नेता व पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के करीबी नलवा विधायक रणधीर पनिहार पर चुनाव के लिए करोड़ों रुपये मांगने का आरोप लगाया था, जिसे विधायक ने खारिज कर दिया था।