मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Hisar Bus Accident: हिसार में हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, एक छात्र की मौत, कई घायल

02:28 PM May 26, 2025 IST
दुर्घटनाग्रस्त बस। ट्रिब्यून

हिसार, 26 मई (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Advertisement

Hisar Bus Accident: हिसार जिले के राजली गांव के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज की एक बस हिसार की ओर जा रही थी। इस दौरान सड़क पर गिरे पेड़ से बचने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे के समय बस में करीब 65 यात्री सवार थे, जिनमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे। जब बस राजली गांव के पास पहुंची तो ड्राइवर ने सड़क पर अचानक गिरे एक पेड़ को देखा। पेड़ से टकराने से बचने के लिए उसने बस को कच्चे रास्ते की ओर मोड़ा, लेकिन कीचड़ में फिसलकर बस पलट गई।

Advertisement

हादसे के तुरंत बाद आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में राजली गांव निवासी 20 वर्षीय छात्र खुशी मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई।

चार छात्राओं को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है।

Advertisement
Tags :
haryana newsHaryana Roadways Bus AccidentHindi NewsHisar bus accidentHisar Newsहरियाणा रोडवेज बस दुर्घटनाहरियाणा समाचारहिंदी समाचारहिसार बस दुर्घटनाहिसार समाचार