हिसार एयरपोर्ट साबित होगा मील का पत्थर : कैप्टन अभिमन्यु
नारनौंद, 7 अप्रैल (निस)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरी दुनिया में देश का डंका बज रहा हैं। 14 अप्रैल को हिसार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एयरपोर्ट का शुभारंभ करके नया इतिहास लिखने का काम करेंगे। जैसे ही एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा इस क्षेत्र के लिए अनेक रोजगार के अवसर खुलेंगे जो कि विकास के मामले में मिल का पत्थर भी साबित होगा।
उक्त शब्द प्रदेश पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने नारनौंद में भाजपा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा पूरी दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी है। कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत करके पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश का विकास के मामले में नक्शा बदलने का काम किया है। हिसार एयरपोर्ट की जब नींव रखी थी तो सात हजार एकड़ भूमि नारनौंद हलके की ताकतवर जनता के आशीर्वाद से ही रिलीज करने का काम किया था। प्रधानमंत्री इसका शुभारंभ करने के लिए 14 अप्रैल को हिसार में पहुंच रहे हैं वह दिन हिसार के लिए ऐतिहासिक होने वाला है।