हिसार एयरपोर्ट को अभी तक एयरोड्रम लाइसेंस नहीं : सैलजा
चंडीगढ़, 20 दिसंबर (ट्रिन्यू)
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार का यह दावा कि हिसार एयरपोर्ट जल्द ही चालू हो जाएगा और एलायंस एयर द्वारा उड़ानें संचालित की जाएंगी पूरी तरह से झूठा है। उनका कहना है कि हिसार एयरपोर्ट को अभी तक आवश्यक एयरोड्रम लाइसेंस ही नहीं मिला है। सैलजा ने कहा कि हिसार हवाई अड्डे और वायु सेना केंद्रों से यात्री विमान सेवा शुरू करने को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय को कुछ सवाल भेजे थे। इनके जवाब में कहा है कि भारतीय वायुसेना के हवाई अड्डों पर चालू सिविल एन्क्लेव की कुल संख्या 28 है।
हरियाणा में सिरसा हवाई अड्डा भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के स्वामित्व में है और क्षेत्रीय संपर्क योजना - उड़े देश का आम नागरिक (आरसीएस-उड़ान) दस्तावेज में अप्रयुक्त हवाई अड्डों की अस्थायी सूची में उपलब्ध है। बोली के पांच दौर पूरे होने तक किसी भी एयरलाइन बोलीदाता ने सिरसा से आरसीएस उड़ानें संचालित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया है। अंबाला हवाई अड्डा भारतीय वायुसेना के स्वामित्व में है। आरसीएस (उड़ान) के तहत तीसरे दौर की बोली के दौरान, अंबाला हवाई अड्डे की पहचान आरसीएस उड़ानों के विकास और संचालन के लिए की गई थी।