डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर होगा ‘हिप्पा’
शिमला, 1 जनवरी (हप्र)
हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा) का नाम अब पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिप्पा की स्थापना के 50 साल पूरे होने के अवसर पर की। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को सराहा, जो प्रदेश के विकास में विशेष रूप से महत्वपूर्ण था। मुख्यमंत्री ने हिप्पा में स्पेशल एजुकेटर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसमें 80 शिक्षक भाग ले रहे हैं। इसके तहत दृष्टिबाधित बच्चों के लिए नई पद्धतियों से शिक्षा दी जाएगी। सुक्खू ने राज्य के दृष्टिबाधित बच्चों की मासिक पेंशन को 1500 रुपये से बढ़ाकर 4 हजार रुपये करने की घोषणा की, जो आगामी बजट में लागू होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दृष्टिबाधितों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों में लगी है।