हिंदुत्व केवल डर, नफरत और झूठ फैलाना नहीं है : राहुल गांधी
नयी दिल्ली, 1 जुलाई (एजेंसी)
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पिछले दस साल में देश में क्रमबद्ध तरीके से संविधान पर, भारत के विचार पर और भाजपा के विचारों का विरोध करने वाले लाखों लोगों पर हमले हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री के एक आदेश के बाद मुझ पर भी हमले हुए, मेरा आवास ले लिया गया, घंटों पूछताछ हुई, मीडिया में मुझ पर हमले हुए।
राहुल गांधी ने लोकसभा में भाजपा पर हमला बोला, कहा कि हिंदुत्व केवल डर, नफरत और झूठ फैलाना नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल के संबोधन के दौरान हस्तक्षेप करते हुए कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा और मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि करोड़ों लोग हिंदू होने पर गर्व करते हैं, क्या राहुल गांधी सोचते हैं कि वे सभी हिंसक हैं। अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को सभी हिंदुओं को हिंसक बताने वाले अपने बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए।