For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान

07:06 AM Mar 29, 2025 IST
सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान
Advertisement

भिवानी, 28 मार्च (हप्र)
समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा ऐतिहासिक योद्धा महाराणा संग्राम सिंह (राणा सांगा) को लेकर दिए गए विवादित ब्यान के विरोध में हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के बैनर तले सर्व समाज के लोगों ने शुक्रवार को शहर में रोष जतााया तथा स्थानीय रोहतक गेट पर सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंककर उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने की मांग की। इस मौके पर हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमबीर सिंह तंवर ने सांसद के इस ब्यान को निदंनीय बताते हुए उनसे जल्द से जल्द की जनता से माफी मांगे जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि राणा सांगा जैसे महान योद्धाओं व वीरों ने देश को साहत एवं वीरता का पाठ पढ़ाया है। ऐसे में इस प्रकार के संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों द्वारा इस प्रकार की तुच्छ भाषा का प्रयोग करना कतई बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि महान योद्धा राणा सांगा को लेकर सांसद ने निदंनीय ब्यान देकर अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है। इस मौके पर अभिजीत लाल ने कहा कि राणा सांगा ना केवल एक महान योद्धा थे, बल्कि उन्होंने मुगलों के खिलाफ संघर्ष कर भारत की रक्षा की थी। उनका बलिदान और शौर्य आज भी हमारी पहचान है। इस अवसर पर रणधीर सिंह, गुलशन प्रधान सब्जी मंडी, सरजीत गुर्जर, रिंकू वर्मा, हरिसिंह यादव, महिपाल सिंह, गोपाल सिंह चौळान, जयपाल सिंह, बृजपाल सिंह परमार, सुभाष तंवर एमसी, संजय चौहान, संजय तंवर, कमांडो बीर सिंह, नेत्रपाल सिंह, अनिल चौहान, लेडा तंवर, जीतू तंवर, लाखन सिंह, विष्णु परमार, कालू तंवर, देवा वाल्मीकि, विजयंत परमार, कालू मनानपाना, प्रेम परमार, पदम सिंह चौहान, घसनश्याम सिंह चौहान, यशपाल परमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement