For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hindu temple vandalized in America अमेरिका में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, नफरत के खिलाफ मजबूत संदेश

10:25 AM Mar 09, 2025 IST
hindu temple vandalized in america अमेरिका में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़  नफरत के खिलाफ मजबूत संदेश
Advertisement

न्यूयॉर्क, 9 मार्च (एजेंसी)
Hindu temple vandalized in America अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में चिनो हिल्स स्थित बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के मंदिर में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद, बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर जानकारी दी कि मंदिर को अपवित्र किया गया है और नफरत के खिलाफ समुदाय एकजुट खड़ा है।

Advertisement

पोस्ट में लिखा गया कि एक और मंदिर को अपवित्र किया गया है, और इस बार यह घटना कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में हुई। हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ मजबूती से खड़ा है और हम इसे कभी जड़ नहीं जमाने देंगे। घटना का ब्योरा साझा किए बिना यह भी कहा गया कि मानवता और आस्था के माध्यम से शांति और करुणा बनी रहेगी।

Hindu temple vandalized in America हिंदू धर्म पर बेहतर समझ बनाने और नफरत के खिलाफ काम करने वाली संस्था 'द कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका' ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई और जांच की मांग की। संस्था ने कहा कि एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई, इस बार प्रतिष्ठित बीएपीएस मंदिर में। अब भी कुछ लोग यह कहने पर अड़े हैं कि हिंदू समुदाय के खिलाफ कोई नफरत नहीं है और ‘हिंदूफोबिया’ सिर्फ हमारी कल्पना है।

Advertisement

यह घटना उस समय सामने आई है जब लॉस एंजिलिस में 'खालिस्तान जनमत संग्रह' की तारीख नजदीक आ रही है। संस्था ने पिछले कुछ वर्षों में हुए इस प्रकार के हमलों की ओर ध्यान आकर्षित किया और 10 मंदिरों का उल्लेख किया, जिनमें तोड़फोड़ या अपवित्रता की घटनाएं हुई थीं। इनमें सैक्रामेंटो के बीएपीएस हिंदू मंदिर पर हुए हमले का उल्लेख किया गया था, जहां दीवारों पर ‘हिंदुओं वापस जाओ!’ जैसे घृणित नारे लिखे गए थे। न्यूयॉर्क के मेलविले में भी एक और बीएपीएस मंदिर को अपवित्र किया गया था, और इसके खिलाफ भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कड़ी निंदा की थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement