बठिंडा में हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
बठिंडा (निस) : बांग्लादेश में हिंदू सिखों व साधु-संतों पर अत्याचारों और मंदिरों को तोड़े जाने के विरोध में बठिंडा शहर में आज विशाल प्रदर्शन किया गया। हिंदू-सिख समुदाय ने संत-महापुरुषों के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड चौक पर विशाल प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र दिया गया। इस दौरान धरना स्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए कैलिफोर्निया से पहुंचे बाबा गुरप्रीत सिंह ने कहा कि बांग्लादेश सरकार हिंदुओं के धैर्य की परीक्षा न ले अगर हिंदू-सिखों ने ठान ली तो बांग्लादेश का जीना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को अमेरिका और कनाडा की तर्ज पर देश से बाहर निकाला जाए। बांग्लादेश में हिंदुओं को बचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर आवाज उठानी चाहिए। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से पहुंचे स्वामी उमेशानंद ने कहा कि अगर सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं को सुरक्षा नहीं दे सकती तो हिंदुओं को अलग देश दे देना चाहिए। निहंग बाबा अनूप ने कहा कि बांग्लादेश को हिंदू-सिखों के प्राचीन इतिहास को भूलने की गलती नहीं करनी चाहिए।