वाराणसी में 'लाल सिंह चड्ढा' के विरोध में हिंदू संगठन का प्रदर्शन
वाराणसी, 11 अगस्त (एजेंसी) वाराणसी में बृहस्पतिवार को अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के विरोध में सनातन रक्षक सेना के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फिल्म पर प्रदेश भर में प्रतिबंध लगाने की मांग की। सनातन रक्षक सेना के पदाधिकारियों और समर्थकों ने भेलूपुर स्थित आईपी विजया मॉल के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझा कर शांत कराया। सनातन रक्षक सेना के युवा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह और उपाध्यक्ष अरुण पांडेय ने आरोप लगाया, ‘अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्मों में हमारे देवी देवताओं का मजाक उड़ाते हैं। वे सनातन धर्म के विद्रोही हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम सब सनातनी उनकी फिल्मों को अपने देश में नहीं चलने देंगे। हम घर-घर जा कर लोगों से आमिर खान की फिल्मों का बहिष्कार करने का अनुरोध करेंगे। साथ ही हम प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करते हैं कि वे फिल्म पर प्रतिबंध लगाएं।’