For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रक्षाबंधन पर्व पर दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता !

10:50 AM Aug 20, 2024 IST
रक्षाबंधन पर्व पर दिखी हिंदू मुस्लिम एकता
नूंह में सोमवार को कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफ़ताब अहमद को राखी बांधती पूर्व सरपंच विक्रम की बहन। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 19 अगस्त (हप्र)
नूंह विधानसभा से मौजूदा कांग्रेस विधायक व सीएलपी उप नेता आफताब अहमद व उनके छोटे भाई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मेहताब अहमद को इंडरी गांव के पूर्व सरपंच विक्रम की बहन ने कलाई पर राखी बांधी। आफताब अहमद व उनके भाई ने बहन को राखी बांधने पर शगुन भी दिया। इससे एक बार फिर साबित हो गया कि इस इलाके में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा अटूट है।

Advertisement

गुरुग्राम में व्यापारी जयपाल सिंह छोकर को राखी बांधती वक्फ बोर्ड के प्रशासक भाजपा नेता जाकिर हुसैन की पत्नी नसीम हुसैन। -हप्र

इसके अलावा आज वक्फ बोर्ड के प्रशासक और मेवात के जाने-माने भाजपा नेता जाकिर हुसैन की पत्नी नसीम हुसैन ने कुरथला निवासी व्यापारी जयपाल सिंह छोकर को गुरुग्राम में सेक्टर 14 में उनके घर जाकर राखी बांधी और शगुन स्वीकार किया।
उन्होंने बताया कि मेवात में सभी त्योहार मिलजुल कर मनाए जाते हैं। मेवात में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनका धर्म अलग-अलग है लेकिन रिश्ता नाता बहन-भाई का है। जिनका भाई नहीं है या बहन नहीं है दूसरे धर्म के भाई या बहन उनके यहां आते-जाते हैं। यहां तक कि शादी में भात भी भरते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement