हिंदू कालेज की छात्रा सिमरन बनी मिस तीज
10:31 AM Aug 20, 2023 IST
जगाधरी में तीज आयोजित प्रतियोगिता में मिस तीज का खिताब जीतने वाली हिंदू गर्ल्ज काॅलेज की छात्रा सिमरन अध्यापकों के साथ। -निस
Advertisement
जगाधरी (निस)
Advertisement
हिंदू कन्या महाविद्यालय जगाधरी में शनिवार को तीज के पर्व पर मेहंदी नेल आर्ट मेकअप हेयर स्टाइल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कालेज की बीए अंतिम वर्ष की छात्रा कुमारी सिमरन ने मिस तीज का खिताब जीता। कालेज की प्रिंसिपल मोनिका खुराना ने कहा कि भारत ने मेलों, परंपराओं, रीति रिवाजों के कारण ही अनेकता में एकता की संस्कृति को संजोकर रखे हुए है। इस मौके पर सीमा गुप्ता, शारदा गुप्ता, मीनू शर्मा, सुमन, डा. स्वाति गाबा आदि भी मौजूद रही।
Advertisement
Advertisement