For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी स्टोरी राइटिंग प्रतियोगिता

07:56 AM May 30, 2025 IST
ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी स्टोरी राइटिंग प्रतियोगिता
Advertisement

टोहाना, 29 मई (निस)
शहर के दमकौरा रोड पर स्थित ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए एक विशेष हिंदी स्टोरी राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय डिफेंस बैकग्राउंड रहा। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को देशभक्ति और सैन्य जीवन की भावना को लेखन के माध्यम से व्यक्त करने का अवसर देना था। सभी विद्यार्थियों ने इस दौरान सेना, सुरक्षा बलों और देश सेवा से जुड़े विषयों पर अपनी कहानियां लिखी व ऐसे पात्रों और कहानियों का निर्माण किया जो थल सेना, वायुसेना, नौसेना के जीवन, संघर्ष, बलिदान और गौरव को दर्शा रही थीं। उनकी कहानियों में देशभक्ति, साहस, रणनीति, और मानवता के मूल्य झलकते नजर आए।
प्रिंसिपल राजन दूबे ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी देश के रक्षकों के जीवन से प्रेरणा लें। स्कूल के चेयरमैन प्रदीप मड़िया ने कहा कि देशभक्ति केवल सीमाओं पर नहीं बल्कि शब्दों और विचारों में भी झलकती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement